गोवा में MGP और निर्दलीय के साथ सरकार बनाएगी भाजपा, पर्रिकर के बेटे उत्पल हारे

उत्पल पर्रिकर हारे

Update: 2022-03-10 08:30 GMT

पणजी। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के गुरुवार को आ रहे नतीजों में दो छोटे राज्य गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी बहुमत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। दोपहर 2 बजे तक के रुझानों के अनुसार गोवा में भारतीय जनता पार्टी 19, कांग्रेस 12, महाराष्ट्रवादी गोमंतक 4, आम आदमी पार्टी 2, रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी 1 और 3 सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। MGP और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा को सरकार बनाने समर्थन दे दिया है। 

गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 21 सीटें चाहिए। वहां साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। हालांकि भाजपा सरकार बनाने में कामयाब रही थी।

उत्पल पर्रिकर हारे - 

भाजपा के बागी उत्पल पर्रिकर 800 वोटों से हार गए हैं। उत्पल दिवंगत भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के पुत्र हैं और उन्होंने पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। भाजपा प्रत्याशी बाबुश मोनसेराट ने पर्रिकर को पराजित किया है। मतगणना की शुरुआत होने पर उत्पल पर्रिकर को बढ़त मिली थी लेकिन मतगणना का दौर आगे बढ़ने पर उत्पल पर्रिकर पिछड़ने लगे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी लेकिन भाजपा प्रत्याशी मोनसेराट ने अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखकर जीत हासिल की। दिवंगत मनोहर पर्रिकर ने इस सीट से 6 बार जीत हासिल की थी।

मणिपुर में वापसी - 

मणिपुर की सत्ताधारी पार्टी भाजपा राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। गुरुवार की देर शाम तक 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 28 पर जीत और 4 पर आगे कुल 32 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं सत्ता में भाजपा की साझीदार रही एनपीपी 6 पर जीत और 1 पर बढ़त के साथ 7 और एनपीएफ 5 पर जीत गयी है। जबकि, जेड (यू) 6 सीटों पर जीत चुकी है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सिर्फ 4 सीटें ही जीत पायी है। वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, कुकी पीपुल्स एलांयस (केपीए) 2 सीटें जीतने में सफल रही है।

मत प्रतिशत के अनुसार भाजपा 37.82 प्रतिशत, सीपीआई 0.06, कांग्रेस 16.85, जद (यू) 10.78, एलजेपीआरवी 0.03, राकांपा 0.67, नोटा 0.56 प्रतिशत, एनपीपी 17.27, एनपीएफ 8.09, एसएचएस 0.34 प्रतिशत और अन्य को 7.53 प्रतिशत मत मिले हैं।

Tags:    

Similar News