Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में जीत का भरोसा, लिया इतना बड़ा फैसला…
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के 7 वे और अंतिम चरण का प्रचार-प्रसार अब थम चुका है जिसके बाद अब नेताओं और आम जनता को 4 जून यानी की Lok Sabha Election Result 2024 का इंतजार है, जिसके लिए राजनीतिक दलों ने अपने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तमाम पार्टियों से एक कदम आगे निकल कर ऐसा फैसला लिया है जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोरों-शोरों से है
MP Congress ने की ये एडवांस तैयारी, कहीं पड़ न जाए भारी
मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर है अपने अपने समर्थकों को चुनाव जिताने के लिए दोनों ही दलों के नेताओं ने प्रदेश में पूरा जोर लगा दिया .इतने प्रचार प्रसार के बाद हुए वोटिंग प्रतिशत ने जहाँ भाजपा के लिए चिंतन का विषय दे दिया तो वहीं कांग्रेस इस प्रतिशत को देख कर अति आत्म विश्वास में दिखाई दे रही है इसका कारण है की परिणामों के पांच से छः दिन पहले ही एमपी कांग्रेस ने खुशी में एक क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर भी लगा दिया है .
यहीं नहीं कांग्रेस के कार्यालय पर भी रंग रोगन का काम भी जोरदार तरीके से शुरू हो चुका है कांग्रेस की इस तैयारी के पीछे हमारे सूत्र बता रहे हैं की कांग्रेसी नेता एमपी में इस बार पिछले से ज्यादा सीटें जीतने के विश्वास में हैं .
भाजपा ने भी शुरू की जीत के जश्न की तैयारी
एमपी में जहाँ कांग्रेस जीत की तैयारी में मिठाई का ऑर्डर दे चुकी है तो वहीं एमपी की 30 में से 29 सीटों पर सांसदों वाली भाजपा भी इस बार एमपी की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दंभ भर रही है जिसके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी जीत के जश्न की तैयारी कर ली है भाजपा मीडिया सेल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 4 जून को सभी जिला केंद्र के कार्यालयों पर जीत की खुशी मनाएगी।