DA hike: होली से पहले महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी विभाग के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते वृद्धि की है।;

Update: 2025-02-25 15:40 GMT

DA Hike in Maharashtra: होली आने वाली है इससे पहले ही तैयारी शुरू हो चुकी है हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी विभाग के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12% की वृद्धि की है। आने वाले मार्च महीने में वेतन के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी शामिल होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से भी होली से पहले महंगाई भत्ते को लेकर खुशखबरी आ सकती है।

महाराष्ट्र सरकार ने आदेश किया जारी

बताते चलें कि, महाराष्ट्र की महायुती सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है। इसके लिए आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार , कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत 12 फीसदी की वृद्धि की, जो एक जुलाई, 2024 से प्रभावी है. सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, डीए को 443 प्रतिशत से संशोधित कर 455 प्रतिशत किया गया है. इसका भुगतान फरवरी, 2025 के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा, जिसमें एक जुलाई 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक का बकाया भी शामिल है। इस फैसले से 17 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा मिल सकता हैं।

आदेश में यह भी कही बात

इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि संशोधित महंगाई भत्ते पर होने वाले खर्च को सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा. अनुदान प्राप्त संस्थाओं और जिला परिषद कर्मचारियों के लिए व्यय को उनकी वित्तीय सहायता के लिए निर्दिष्ट उप-शीर्ष के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा।

इधर माना जा रहा हैं कि, केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होली से पहले होती हैं तो बड़ी संख्या में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा।

Tags:    

Similar News