Natural Lip Balm: सर्दियों में कटे-फटे होंठों को मुलायम बनाएगा ये नेचुरल लिप बाम, इस फल के जूस से करें तैयार
अगर आप अपने होठों को मुलायम और गुलाबी बनना चाहते हैं तो आज हम आपको एक खास तरह के नेचुरल लिप बाम के बारे में बताएंगे जिसे आप घर पर आसान प्रक्रिया से बना सकते हैं।;
Home made lip balm : सर्दियों का सीजन चल रहा है वहीं पर इस मौसम में अक्सर त्वचा के रखे और खुरदुरे होने के साथ ही होंठो की भी हालत बिगड़ने लगती है। इसके लिए हमें उचित देखभाल करना जरूरी होता है। अगर आप अपने होठों को मुलायम और गुलाबी बनना चाहते हैं तो आज हम आपको एक खास तरह iसेवन नहीं कर पाते हैं तो इसके जूस से आप नेचुरल लिप बाम तैयार कर सकते हैं।
1- सबसे पहले आधे पपीते को छीलकर मिक्सी में डालकर उसका पेस्ट बना लें, फिर उसे अच्छे से छानकर जूस निकाल लीजिए।
2- अब इसमें 1 चम्मच शहद डालिए होंठों पर नमी बनाए रखने के लिए जरूरी होती हैं।फिर आप 1 चम्मच नारियल तेल मिक्स करिए यह होंठों को सूखापन दूर करता है।
3- इसके अलावा आप लिप बाम में फटे होंठों को ठीक करने के लिए विटामिन ई कैप्सूल या तेल हो, तो 2-3 बूंदें डालिए।इस मिश्रण को अच्छे से मिला लीजिए और एक कांच की बॉटल में मिक्स करके रख दीजिए।
इस तरह से करें इस्तेमाल
अगर आपने नेचुरल लिप बाम तैयार कर लिया है तो आप इसे लगाने के तरीकों के बारे में समझ सकते हैं। रात को सोने से पहले होंठ पर अप्लाई करें. सुबह जब आप उठेंगे तो आपके होंठ नरम और मुलायम महसूस होंगे. इस घरेलू लिप बाम का नियमित उपयोग आपके होंठों को सर्दी में खूबसूरत बनाए रखेगा।
अपनाएं ये तरीके भी
1- चुकंदर खाने से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दोनों ही होंगे. आपको बस चुकंदर का एक टुकड़ा फ्रिज में 15 से 20 मिनट के लिए स्टोर करके रखना है. इसके बाद निकालकर होंठो पर अप्लाई करना है. इससे होंठ नैचुरल गुलाबी होंगे ।
2- घर पर आप स्ट्रॉबेरी से भी लिप बाम तैयार कर सकते हैं, बस आपको स्ट्रॉबेरी को क्रश करके पेस्ट तैयार करना है और उसमें नारियल तेल मिला देना है. इसके बाद आप यह इस्तेमाल कर सकते हैं।
.