Cm Mohan Yadav: 96 लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई के बाद विधायक आरिफ मसूद ने लिखा सीएम को पत्र

दरअसल राजधानी भोपाल में भी कई जगहों पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया गया था, इस अभियान के तहत धार्मिक गुरु के साथ पुलिस ने बैठक कर उनकी सहमति ली है।

Update: 2024-05-26 15:06 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते शनिवार के दिन कई स्थानों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए। ये सभी लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से हटाएं गए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी पैदा हो गई है। 

जाने क्या पूरा मामला

दरअसल राजधानी भोपाल में भी कई जगहों पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया गया था, इस अभियान के तहत धार्मिक गुरु के साथ पुलिस ने बैठक कर उनकी सहमति ली है। फिर इसके बाद काम को अंजाम दिया है। इसके बाद ही इस लाउडस्पीकर हटाने को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सवाल उठाएं हैं। 

आरिफ मसूद ने क्या कहा

कांग्रेस विधायक बोले- पुलिस बलपूर्वक कार्रवाई कर रही उधर, भोपाल (मध्य) विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस एमएलए आरिफ मसूद ने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। मसूद का कहना है कि पुलिस ग्रामीण अंचलों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को बलपूर्वक हटा रही है।

सीएम यादव ने दिए थे निर्देश

जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को ले अधिकारियों के साथ समीक्षा की थी, तो कड़े लहजे में अधिकारियों निर्देश देकर कहा था कि सभी धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे, जिसके के बाद यह एक्‍शन हुआ।

 जाने क्या हुई कार्रवाई

बता दें कि इस कार्रवाई के बाद शनिवार को पुलिस ने चारों जोन के 30 धार्मिक स्थलों से 96 लाउडस्पीकर हटाएं हैं इसके साथ ही आगे भी लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं इसके पहले भी जब सीएम मोहन यादव ने सत्ता में आते ही खुले में मांस बिक्री, डीजे साउंड, जुआ-सट्टा, प्रॉपर्टी से जुड़े अपराध, धोखाधड़ी, साइबर क्राइम और महिला अपराध के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News