Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं ये नेता, कॉल कर किया गया आमंत्रित

चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर और अपना दल वाली अनुप्रिया पटेल को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने जा रही है। फोन कर सूचना दी गई।

Update: 2024-06-09 05:18 GMT

Modi Cabinet

Modi Cabinet 3.0: नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को शाम ७.१५ में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इसके पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन कॉल पहुंचने लगे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो टीडीपी, एलजेपी (आर) और जेडीयू जैसे पार्टी के नेताओं के पास फोन आए हैं। चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर और अपना दल वाली अनुप्रिया पटेल को मोदी कैबिनेट 3.0 में जगह मिलने जा रही है।

अब तक इन नेताओं को आए फोन

  • डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
  • किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
  • अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
  • सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
  • अमित शाह (बीजेपी)
  • कमलजीत सहरावत (बीजेपी)
  • मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी)
  • नितिन गडकरी (बीजेपी)
  • राजनाथ सिंह (बीजेपी)
  • पीयूष गोयल (बीजेपी)
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
  • शांतनु ठाकुर (बीजेपी)
  • रक्षा खडसे (बीजेपी)
  • राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी)
  • प्रतापराव जाधव (शिवसेना शिंदे गुट)
  • एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
  • चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
  • जयंत चौधरी (आरएलडी)
  • अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
  • जीतन राम मांझी (एचएएम)
  • रामदास अठावले (आरपीआई)

थोड़ी देर में संभावित मंत्रियों से मिलेंगी मोदी

मंत्री पद के लिए जिन नेताओं को फोन जा रहे हैं उनकी लिस्ट लगातार अपडेट हो रही है। जिन लोगों के पास फोन आया है वो सभी ११.30 में प्रधानमंत्री आवास पहुंचेंगे। जहां नरेंद्र मोदी उनसे चाय पर चर्चा करेंगे। इस दौरान मोदी उनसे कामकाज को लेकर चर्चा करेंगे।

शपथ समारोह से पहले मोदी ने किया ये काम

रविवार सुबह मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रध्दांजलि दी। इसके बाद नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पहुंचे और पूर्व पीएम को नमन किया। यहां से नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Tags:    

Similar News