भोपाल: डॉक्टरों की हड़ताल पर MP हाईकोर्ट सख्त, कहा "जान निकल रही होगी, तो कहिएगा दो दिन बाद दवाई देंगे"...

Update: 2024-08-17 07:18 GMT

कोलकाता की घटना को लेकर हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स को MP हाईकोर्ट ने काम पर लौटने की सलाह दी है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच ने डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि हड़ताल का ये तरीका कतई ठीक नहीं है। अगर किसी की जान निकल रही होगी, तो कहिएगा दो दिन बाद दवाई देंगे। 

हड़ताल से मुद्ददे का हल नहीं होगा - हाईकोर्ट

बेंच ने आगे कहा कि डॉक्टर्स की सुरक्षा और कोलकाता की घटना पूरे देश का मुद्दा है। हड़ताल पर बैठने से इस समस्‍या का हल नहीं निकलेगा। कोर्ट ने यह भी पूछा कि अगर हड़ताल के दौरान किसी मरीज की जान चली जाती है तो इसका जिम्‍मेदार कौन होगा।

हाईकोर्ट को लेकर हम हैरान - चिकित्सक महासंघ 

मध्यप्रदेश के शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने जवाब देते हुए कहा कि हाईकोर्ट को लेकर हम हैरान हैं। इतनी बड़ी घटना को लेकर देश में आंदोलन है और दूसरी तरफ हाईकोर्ट कह रहा कि हमें आंदोलन का अधिकार नहीं है।

देशभर में डाक्‍टर्स हड़ताल पर, भोपाल में कई हॉस्पिटल बंद...

भोपाल में हजेला हॉस्पिटल, नेशनल हॉस्पिटल, अक्षय हार्ट हॉस्पिटल, गेस्ट्रो केयर हॉस्पिटल, सिद्दांता रेडक्रॉस हॉस्पिटल और चिरायु के साथ ही कई निजी अस्पताल OPD बंद रखकर विरोध जता रहे हैं। 

Tags:    

Similar News