MP Road Accident: दमोह में ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 7 की मौत 3 गंभीर

Update: 2024-09-24 11:18 GMT
Damoh Road Accident

Damoh Road Accident

  • whatsapp icon

 Damoh Road Accident : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन से चार गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया। हादसा कटनी मार्ग पर हुई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कलेक्टर (DM) एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में ऑटो में सवार सभी घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, क्योंकि वे बातचीत करने की हालत में नहीं हैं। पुलिस की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है, और अधिकारी ने कहा कि वे जांच के बाद अस्पताल जाएंगे। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ट्रक ड्राइवर नशे में

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में है। पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वह इतने नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। उसे तो ये भी होश नहीं कि क्या हुआ है।


Tags:    

Similar News