खुलासा : नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के PM की सिफारिश से बने थे मंत्री
इमरान खान ने संदेश में कहा था, काम न करें सिद्धू तो निकाल देना मंत्रिमंडल से;
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मंत्री बनाने के लिए उनके पास पंजाब के प्रधानमंत्री का संदेश आया था। भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कैप्टन ने कहा कि पाकिस्तान से उन्हें मैसेज आया कि वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक निवेदन किया है कि अगर आप नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में रखना चाहते हैं तो मैं इसका आभारी रहूंगा।
अमरिंदर ने आगे कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा था कि सिद्धू उनके पुराने मित्र हैं। किंतु अगर वे काम न करें तो उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल दीजिएगा। इससे पूर्व, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये सीटों के बंटवारे का एलान किया। पंजाब में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के तहत भाजपा-65, पंजाब लोक कांग्रेस-37 और संयुक्त अकाली दल (ढ़ींढ़सा) 15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।