नीरज चोपड़ा परम विशिष्ट सेवा मेडल से होंगे सम्मानित, 384 सैनिकों को मिलेगा वीरता पुरस्कार
नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने आज सशस्त्र सेना बल को दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों की घोषणा कर दी। इस साल 384 सैनिकों-जवानों को वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे। 12 लोगों को शौर्य चक्र, 29 को परम विशिष्ट सेवा मेडल दिया जाएगा। इस लिस्ट में पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल हो। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वे सेना की 4 राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में सुबेदार हैं
ये होंगे शौर्य चक्र से सम्मानित -
नायब सूबेदार श्रीजीत एम
हवलदार पिंकू कुमार
हवलदार अनिल कुमार तोमर
हवलदार काशीराय बम्मनल्ली
सिपाही मारुप्रोलू कुमार रेड्डी
राइफलमैन राकेश शर्मा
इसके अलावा राष्ट्रपति ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 15 सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अधिकारियों व कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया है। एसएसबी के 03 कार्मिको को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, विशिष्ट सेवा के लिए 02 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 10 कार्मिकों को सराहनीय कार्य के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। वहीं एसएसबी के महानिदेशक ने सभी पदक विजेताओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।