Neet Pg 2025 Exam: देश भर में इस तारीख पर आयोजित होगी नीट पीजी परीक्षा, जानें परीक्षा का संभावित शेड्यूल

नीट पीजी 2025 परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट दी है। इसके मुताबिक आगामी 15 जून 2025 को देश भर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।;

Update: 2024-12-12 05:48 GMT

NEET PG 2025: देशभर में परीक्षा का दौर जारी है तो वहीं पर हाल ही में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, मेडिकल साइंसेज (NBEMS) में नीट पीजी 2025 परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट दी है। इसके मुताबिक आगामी 15 जून 2025 को देश भर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा इंटर्नशिप पूरी करने डेट भी जारी कर दी गई है।

31 जुलाई 2025 है इंटर्नशिप की डेट

आपको बताते चलें कि, नेशनल बोर्ड ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ने इंटर्नशिप पूरी करने की तारीख भी जारी की है।इंटर्नशिप पूरी होने की तारीख 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. आइए जानते हैं कि नीट पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा। बता दें कि, नीट पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2025 के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है और कैंडिडेट मई के तीसरे सप्ताह तक आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल किसी प्रकार का ऑफिशियल शेड्यूल नहीं जारी हुआ है।

ऐसे कर सकते है आप रजिस्ट्रेशन

इस बार साल 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इस प्रोसेस के जरिए आवेदन कर सकते हैं...

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए नीट पीजी 2025 टैब पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.

52,000 मेडिकल सीटों के लिए होता है परीक्षा का आयोजन 

आपको बताते चलें कि,हर साल नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 52,000 मेडिकल पीजी सीटों के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, मेडिकल साइंसेज की ओर से किया जाता है। एग्जाम में एमबीबीएस डिग्री और इंटर्नशिप पूरी करने वाले कैंडिडेट शामिल होते हैं।

Tags:    

Similar News