काम की बात: 1 मार्च से होने वाले है ये बड़े बदलाव, जानिए जिंदगी पर कैसे पड़ेगा असर
FD से लेकर LPG की कीमतों मैं नया परिवर्तन हो सकता है। इस वजह से आम आदमी की जेब पर असर पड़ता हैं।;
1 march New Rules: हर मैंने कोई ना कोई बदलाव होते रहते हैं फरवरी के खत्म होते ही मार्च महीना शुरू हो जाएगा। मार्च महीने में कई बड़े बदलाव आपके काम से जुड़े होने वाले है जिसमें FD से लेकर LPG की कीमतों मैं नया परिवर्तन हो सकता है। इस वजह से आम आदमी की जेब पर असर पड़ता हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में...
एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव
नए महीने मार्च के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट को लेकर बैंकों ने ब्याज दरों पर बदलाव करने के नियम जारी किए थे। इसे लेकर ब्याज दरें घट सकती हैं या बढ़ सकती हैं, अब बैंक अपनी तरलता और वित्तीय आवश्यकताओं के हिसाब से ब्याज दरों में लचीलापन रख सकते हैं। 5 साल से कम साल की FD कराने वालों को नुकसान हो सकता हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट
यहां पर FD में निवेश करने वालों के लिए मार्च महीने में बड़े बदलाव हो सकते हैं। मार्च 2025 से बैंक एफडी के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. ये नए नियम न केवल आपके रिटर्न पर असर डाल सकते हैं, बल्कि टैक्स और निकासी के तरीकों पर भी फर्क डाल सकते है।
एलपीजी की कीमत
हर किसी की दैनिक जरूरत LPG की कीमत को लेकर भी नए साल में बदलाव हो सकते हैं। हो सकता है मार्च महीने की सुबह LPG की कीमतों को लेकर नया परिवर्तन लाएं। इसके कंपनियां सुबह छह बजे संशोधित दाम जारी कर सकती हैं।
ATF और CNG-PNG रेट
कच्चे ईंधन को लेकर भी ATF और CNG-PNG रेट में भी बदलाव मार्च के महीने में हो सकता हैं। हर महीने की 1 तारीख को ऑयल कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG की कीमतों में भी बदलाव करती हैं। इसका असर भी आपकी रोजमर्रा जिंदगी पर पड़ सकता हैं।