आईएस के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्यवाही, केरल, कर्नाटक, सहित दिल्ली में मारे छापे

Update: 2021-03-15 06:45 GMT

नईदिल्ली।  इस्लामिक स्टेट (आईएस) मॉड्यूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को दिल्ली के जाफराबाद समेत देशभर की आठ जगहों पर तलाशी ली। सूत्रों की मानें तो कई टीमें दिल्ली, कर्नाटक और केरल में तलाशी ले रही हैं। दिल्ली में जाफराबाद इलाके में तलाशी ली जा रही है। वहीं बेंगलुरु में दो जगहों पर एनआईए की टीमें तलाशी ले रही हैं। साथ ही केरल के कोच्चि और कुनूर में चार जगहों पर भी तलाशी चल रही है।

सूत्रों के अनुसार, तलाशी ऐसे परिसरों में चल रही है, जहां के लोग शिक्षित हैं और कथित तौर पर आईएस समूहों द्वारा उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि एनआईए जिन लोगों के परिसरों की तलाशी ले रही है उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष सितंबर में एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। छापे के बाद अलकायदा के नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 6 को पश्चिम बंगाल से जबकि तीन को केरल से गिरफ्तार किया गया था।

Tags:    

Similar News