WhatsApp New Feature: अब WhatsApp पर भेजी गई तस्वीर और वीडियो ऑटोमेटिकली नहीं होंगे सेव , नया फीचर अपडेट

Update: 2025-04-07 14:07 GMT
अब WhatsApp पर भेजी गई तस्वीर और वीडियो ऑटोमेटिकली नहीं होंगे सेव , नया फीचर अपडेट
  • whatsapp icon

WhatsApp New Feature: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप हर किसी के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण होता जा रहा है जहां पर यूजर्स की सरलता के लिए समय - समय पर नए फीचर अपडेट होते रहते हैं। हाल ही में ऐसा फीचर अपडेट हुआ है जो आपको चौंका देगा यानी फोटो और वीडियो के सेंड करने से जुड़ा है। चलिए आगे जानते इस फीचर के बारे में...

जानिए क्या कहता हैं नया फीचर 

वॉट्सएप की बात करें तो , हाल में वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर खास फीचर को प्लेटफॉर्म इस नए फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है. ये फीचर मीडिया सेविंग से जुड़ा है. जिसके शुरू होने के बाद सेंड की गई फोटो और वीडियो रिसीवर के डिवाइस में ऑटोमेटिकली सेव नहीं हो सकेंगी। इस फीचर को आप ऐसे समझें तो, चैट पर आपका ज्यादा कंट्रोल रहेगा. जो आप मीडिया फाइल्स भेजते हैं, वो सामने वाले के फोन में बिना परमिशन के सेव नहीं होगी। पहले मीडिया फाइल्स सेव हो जाती थी।

जानिए कैसे काम करता हैं ये फीचर

इस खास तरह के फीचर की बात करें तो, ये फीचर Disappearing Message की तरह काम करेगा. इस फीचर के जरिए फोटो सेंड करने वाला यूजर तय कर सकेगा कि उसकी सेंड की गई फोटो-वीडियो या मैसेज रिसीवर सेव कर सकेगा या नहीं। यानी बिना परमिशन के कोई फोटो-वीडियो या मैसेज रिसीवर तक नहीं पहुंचेंगे, और इतना ही यहां पर फाइलों से जुड़ा एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का सिस्टम खत्म होने वाला है।

Tags:    

Similar News