Winter Hair Care: सर्दियों में अब बालों को धोने की झंझट होगी दूर, इन टिप्स के जरिए रखें ख्याल
सर्दी के मौसम में बालों को धोने को लेकर भी कई सवाल सामने आते हैं कब और कितने बार बालों को धोना चाहिए।;
Hair Care in Winter: सर्दियों का सीजन चल रहा है वहीं पर इस मौसम में अक्सर सेहत के साथ बालों का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। बालों के झड़ने से लेकर ड्रेंड्रफ की समस्या देखने के लिए मिलती है। सर्दी के मौसम में बालों को धोने को लेकर भी कई सवाल सामने आते हैं कब और कितने बार बालों को धोना चाहिए। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
कई कारणों से झड़ते है बाल
सर्दियों में बालों को झड़ने को लेकर बालों के विशेषज्ञ ने जानकारी दी है। इसके अनुसार बताया कि, शरीर में विटामिन का लेवल कम होना, जेनेटिक्स या फिर कोई मेडिकल कंडीशन हो सकती हैं। सर्दियों के मौसम में ठंडी और शुष्क हवा बालों को रूखा या फिर कमजोर बना सकती है।
कब धोना चाहिए बाल
हर मौसम में बालों को धोने को लेकर नए नियम बन जाते हैं। सर्दियों में ठंड लगने की वजह से कई लोग बालों को ज्यादा धोते नहीं है लेकिन बालों को नहीं धोने से खुजली और डैंड्रफ की समस्या भी देखने मिलती है। सर्दियों में हफ्ते में 2-3 बार बाल धोना सही होगा लेकिन ख्याल रहें कि, आपके बालों की प्रकृति क्या है।
बालों में कौन शैंपू होगा सही
सर्दियों के मौसम में आप शैंपू को लेकर भी सही चुनाव कर सकते हैं। बाल धोने के लिए हल्के और मॉइस्चराइजिंग शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. शैंपू में किसी प्रकार के कठोर रसायन, जैसे सल्फेट्स आदि नहीं होने चाहिए क्योंकि ये बालों की प्राकृतिक नमी को नुकसान पहुंचाते हैं। इस मौसम में आप नेचुरल शैंपू जैसे नारियल तेल या आंवला-मेथी से बने शैंपू का इस्तेमाल करें। बता दें कि, शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है. इससे बाल सॉफ्ट और मुलायम रहते हैं।
सर्दियों में बाल धोने से पहले लगाएं गुनगुना तेल
यहां पर सर्दियों के मौसम में आप बाल धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करने से पहले अगर गुनगुना तेल लगाते हैं तो फायदेमंद होता हैं।सर्दियों में बाल धोने से पहले हल्के गर्म तेल से मालिश करें. अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो आप हफ्ते में तीन बार तक बाल धो सकते हैं।