प्रकृति परीक्षण अभियान 2025: प्रदेश में बैतूल के ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को मिला पहला स्थान, बनाया रिकॉर्ड
धन्वंतरि अवॉर्ड पुरस्कार की घोषणा में मध्यप्रदेश का नाम अव्वल रहा है। जिसमें बैतूल जिले के ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।;
MP News: भारत के आयुष मंत्रालय द्वारा आज मुंबई में प्रगति प्रशिक्षण अभियान का (प्रथम चरण) समापन समारोह एवं धन्वंतरि आयुर्वेद पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान धन्वंतरि अवॉर्ड पुरस्कार की घोषणा में मध्यप्रदेश का नाम अव्वल रहा है। जिसमें बैतूल जिले के ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। आयुर्वेद का स्वास्थ्य के लिए महत्व है।इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे और कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव मौजूद रहे।
कॉलेज ने 1 लाख के करीब प्रकृति निकलने का बनाया रिकॉर्ड
आपको बताते चलें कि, केंद्रीय आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के प्रकृति परीक्षण अभियान में ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बैतूल को मध्यप्रदेश में प्रकृति परीक्षण अभियान के स्ट्राइक रेट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तो वहीं पर सबसे ज्यादा प्रकृति निकालने में देश में भी पहला स्थान प्राप्त किया है। बताया जा रहा हैं कि, ओम मेडिकल कॉलेज द्वारा करीबन एक लाख के करीब प्रकृति निकालने का रिकॉर्ड बनाया गया।
देशभर में आयुष औषधि केंद्रों की एक श्रृंखला बनाने का संकल्प हमने किया है। हर ब्लॉक, बड़े गांव और डिस्ट्रिक्ट स्तर तक भी हम आयुष औषधि केंद्र खोलेंगे, जिसमें आयुष की सभी दवाइयां उपलब्ध होंगी: श्री प्रतापराव जाधव, केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष मंत्रालय@mpprataprao pic.twitter.com/jDB5cVQLBH
— Ministry of Ayush (@moayush) February 20, 2025
आयुष औषधि केंद्र खुलेंगे
इस कार्यक्रम के दौरान आयुष मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि, देशभर में आयुष औषधि केंद्रों की एक श्रृंखला बनाने का संकल्प हमने किया है। हर ब्लॉक, बड़े गांव और डिस्ट्रिक्ट स्तर तक भी हम आयुष औषधि केंद्र खोलेंगे, जिसमें आयुष की सभी दवाइयां उपलब्ध होंगी।