Delhi Weather news: दिल्ली में 18 नवंबर को जारी किया ऑरेंज अलर्ट, खराब प्रदूषण के चलते लागू हुआ ग्रैप-4
भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही प्रदूषण के बढ़ते कहर को देखते हुए ग्रैप-4 लागू करने का फैसला किया गया है।
Delhi Weather update: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का खतरनाक देखने के लिए मिल रहा है वहीं पर आने वाले दिन के लिए भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही प्रदूषण के बढ़ते कहर को देखते हुए ग्रैप-4 लागू करने का फैसला किया गया है।
राजधानी में ठंड में हुआ इजाफा
आपको बताते चलें कि, राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ ही घना कोहरा रहने की जानकारी दी है। बताया कि, उत्तरी राज्यों में बर्फबारी हो रही है और रविवार रात नोएडा में तेज हवाएं चल रही हैं। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए भी ठंड बढ़ने की जानकारी दी है।
प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता हुई खराब
आपको बताते चलें कि, राजधानी दिल्ली इन दिनों खराब हवा के प्रकोप में जहां पर रविवार को वायु की गुणवत्ता का खराब स्तर देखने के लिए मिला है।गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 441 रहा, जिससे दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई शाम चार बजे 441 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। शनिवार को एक्यूआई 417 था। सबसे ज्यादा प्रदूषण का स्तर हरियाणा में है यहां पर पराली जलाने की वजह से ऐसा हुआ है।