Champions Trophy 2025: क्या भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी?
Champions Trophy 2025: भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान से अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिनने का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलने नहीं जाएगी, जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यह मुद्दा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सामने रखा है।
अब ICC ने पाकिस्तान के बजाय टूर्नामेंट के लिए यूएई या दक्षिण अफ्रीका को वैकल्पिक मेजबान के रूप में विचार करना शुरू कर दिया है।
राजनीतिक तनाव के चलते भारत ने किया इनकार
पिछले कई वर्षों से भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव ने खेलों पर भी असर डाला है। 2008 के मुंबई हमले के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया है।
हालांकि ICC और ACC टूर्नामेंट में दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, लेकिन पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करना एक चुनौती बन गया है।
PCB ने मांगे सरकार से निर्देश, हाइब्रिड मॉडल से इनकार
भारत के पाकिस्तान में खेलने से मना करने के बाद PCB ने इस स्थिति पर पाकिस्तान सरकार से मार्गदर्शन मांगा है। PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने का इच्छुक नहीं है, खबरों की माने तो अगर इंडिया पाकिस्तान नहीं जाती है या फिर इंडिया के मैच पाकिस्तान की जगह किसी और स्थान पर होते हैं तो ऐसी स्थिति में पाकिस्तान Champions Trophy 2025 का हिस्सा बनने से भी इंकार कर सकता है।
संभावित विकल्प: UAE या दक्षिण अफ्रीका
यदि पाकिस्तान से मेजबानी का अधिकार छीन लिया जाता है, तो ICC दक्षिण अफ्रीका या UAE को विकल्प के रूप में चुन सकता है। UAE में भारतीय उपमहाद्वीप की टीमें खेलने के लिए अधिक इच्छुक होती हैं और प्रशंसकों की भी भरपूर उपस्थिति रहती है, जिससे यह स्थान एक मजबूत विकल्प बन सकता है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेट ढांचा भी बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी के लिए सक्षम है।
PCB का कड़ा रुख: मेजबानी छिनने पर टूर्नामेंट का बहिष्कार संभव
PCB का मानना है कि यदि पाकिस्तान से मेजबानी छिनी जाती है तो बोर्ड टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने पर भी विचार कर सकता है। इससे पहले भी एशिया कप में भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करना पड़ा था, जिसमें भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। PCB ने इस मॉडल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अस्वीकार किया है।
अब ICC के निर्णय पर सभी की निगाहें हैं कि क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपेगा या फिर किसी तटस्थ स्थान पर इसे आयोजित करेगा।