मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी समारोह समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर परिचर्चा
कार्यक्रम में डॉ बरतूनिया और प्रो कट्टीमणि हुए शामिल
भोपाल/वेब डेस्क। मामाजी माणिक चंद्र वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह समिति द्वारा बदलता परिवेश और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-20 पर परिचर्चा का आयोजन रविवार दोपहर एक से दो बजे तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रकाश बरतूनिया, कुलाधिपति, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा की गई । मुख्य वक्ता केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, विजयनगरम, आन्ध्र प्रदेश के कुलपति प्रो तेजस्वी वेंकप्पा कट्टीमणि हुए । बदलते परिवेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर आयोजित इस वेबिनार में प्रदेशभर के शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार और विद्यार्थी शामिल हुए ।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विश्व संवाद केंद्र के फेसबुक पेज vskmadhyapradesh, स्वदेश के वेब पोर्टल एवं फेसबुक पेज के अलावा विभिन्न मीडिया पोर्टल पर किया गया।