Parliament Session 2024: संसद में राहुल गांधी के गलत बयान पर भड़के शिवराज सिंह चौहान, कही ये बड़ी बात...
Parliament Session 2024: शिवराज ने कहा कि विपक्षी नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं और संसद को गुमराह कर रहे हैं।
Parliament Session 2024: सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर जो आरोप लगाए हैं, वे लगातार चर्चाओं में हैं, चाहे वह हिंदू विरोधी भाषण हो या अग्निवीर स्कीम पर क्षूठ। राहुल गांधी के तथ्यहीन बयानों ने संसद में हंगामा खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इसके अलावा जब राहुल गांधी ने लोकसभा सत्र के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एमएसपी कानूनी गारंटी के साथ होनी चाहिए, किसान कानूनी गारंटी के साथ एमएसपी चाहते हैं, जिसे भाजपा देने को तैयार नहीं है।
इस बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपत्ति जताई और वह सदन में उबल पड़े। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप जो आरोप लगा रहे हैं, उसे सत्यापित करें। इसके बाद राहुल गांधी चुप हो गए।
शिवराज ने कहा कि विपक्षी नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं और संसद को गुमराह कर रहे हैं।
‘एमएसपी पर खरीद जारी है और हमने अभी 14 एमएसपी के लिए दरें तय की हैं। उनकी सरकार के समय कितने एमएसपी थे और तब कितनी खरीद हुई थी?’ केंद्रीय मंत्री ने सवाल पूछते हुए कहा कि राहुल गांधी गलत बयानी करके संसद को भटकाना चाहते हैं।
#LokSabha | Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan says the opposition leader is making false statements and misleading the Parliament.
— DD News (@DDNewslive) July 1, 2024
‘’Procurement at MSP is ongoing, and we've just set rates for 14 MSPs. How many MSPs were there during their government, and how… pic.twitter.com/RiPNhMM6V4