14 सितंबर से प्रश्नकाल के बिना शुरू होगा संसद का सत्र

Update: 2020-09-02 08:07 GMT

नईदिल्ली। कोरोना महामारी की समस्या के बीच आगामी 14 सितम्बर से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होना है। कोरोना वायरस महामारी को देखते में संसद की कार्यवाही में व्यापक बदलाव किए गए हैं। 14 सितम्बर से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में प्रश्न काल नहीं होगा। हालांकि शून्यकाल बना रहेगा। लोकसभा पहले दिन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बैठेगी, फिर शेष दिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक बैठक होगी। इसी तरह राज्यसभा पहले दिन यानी 14 सितम्बर को दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक बैठेगी, लेकिन बाकी दिन सुबह नौ बजे दोपहर एक बजे तक बैठेगी। शनिवार और रविवार को छुट्टी भी नहीं होगी। 14 सितम्बर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक चलने वाले इस मॉनसून सत्र में कुल 18 बैठक होंगी।


Tags:    

Similar News