Paytm New Update: अब AI की राह चलेगा Paytm, इस सर्च प्लेटफॉर्म के साथ की पार्टनरशिप, जानिए
Paytm ने Perplexity नामक एक AI-आधारित सर्च प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है. इससे ऐप में AI-ड्रिवन सर्च की सुविधा मिलेगी।;
Ai On Paytm: यूपीआई पेमेंट के लिए मशहूर पेटीएम कुछ दिनों पहले चर्चा में आया था इसके बाद हाल ही में अब पेटीएम में बदलाव को लेकर अपडेट सामने आ रही है। दरअसल कंपनी पेटीएम को AI से जोड़ रही है यानी की अब पेटीएम की सभी सर्विसेज AI से लैस हो जाएगी।Paytm ने Perplexity नामक एक AI-आधारित सर्च प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है. इससे ऐप में AI-ड्रिवन सर्च की सुविधा मिलेगी।
यूजर्स को मिलेगा यह फायदा
आपको बताते चलें कि, पेटीएम द्वारा जब इस ऐप को जोड़ लिया जाएगा तो यूजर्स को कई तरह की सुविधा मिलने वाली है। यूजर्स को रीयल-टाइम जानकारी हासिल करने, रोजमर्रा के सवाल पूछने और Paytm के इकोसिस्टम में लेने में मदद मिल सकती हैं। Perplexity की खासियत को मिलाकर ही चीजें आसान की जा रही है।
जानिए क्यों लिया फैसला
आपको बताते चलें कि, इस नए बदलाव के पीछे की वजह डिजिटलीकरण है जिसके लिए पेटीएम को तैयार रहना है। इसे लेकर कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा कहते है कि AI लोगों के लिए जानकारी तक पहुंचने और निर्णय लेने के तरीके को बदल रहा है. Perplexity के साथ AI की शक्ति को लाखों भारतीय कस्टमर तक पहुंचा रहे हैं।