PM Modi: पीएम मोदी का रांची में 3 किलोमीटर तक मेगा रोड शो, लोगों ने इस पल को किया मोबाइल में कैद

PM Modi: पीएम मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आज रांची में रोड शो किया l;

Update: 2024-11-10 14:35 GMT

PM Modi: झारखंड के रांची ने पीएम मोदी ने आज 3 किलोमीटर तक लंबा रोड शो किया l इस रोड शो के दौरान हजारों की भीड़ में लोग आए हुए थे l सभी लोग पीएम की झलक पाने के लिए बेताब थे l सड़क के दोनों ओर लंबी लंबी कतारों में लोग खड़े हुए थे l पूरा इलाका फूलों और भाजपा के कटआउट से सजाया गया था l वहीं पीएम अपनी गाड़ी के ऊपर से ही लोगों का अभिवादन किया l बता दें की इस साल पीएम Modi का झारखंड मे ये दूसरा दौरा था l आज कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम का रोड शो हुआ l जोकि ओटीसी ग्राउंड से होते हुए न्यू मार्केट चौक तक चला l 

रोड शो के पलों को मोबाइल मे किया कैद 

आज रांची में पीएम मोदी के मेगा रोड शो को देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लोग आए हुए थे l उन्होंने इस पल को अपने मोबाइल फोन मे कैद किया था l बता दे कि पीएम मोदी के इस रोड शो को देखने के लिए रांची में सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा लागू हुई है l इस रोड शो में सुरक्षा के इंतजाम देखते हुए दोपहर 2 बजे से ही सभी छोटे बड़े वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दिया गया था l 


रैली के दौरान विपक्ष पर साधा था निशाना 

बता दे कि आज रोड शो से पहले पीएम मोदी ने गुमला में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था l जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था l पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस का शाही परिवार हमारे एससी-एसटी और ओबीसी समाज की एकता को तोड़ना चाहता है l ये लोग sc-st और obc को मिले आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं l 

Tags:    

Similar News