प्रधानमंत्री मोदी ने उप्र वासियों को दिया मंत्र, "यूपी + योगी बहुत है उपयोगी "

प्रधानमंत्री मोदी ने समाज वादी पार्टी पर किया कटाक्ष;

Update: 2021-12-18 10:24 GMT

शाहजहांपुर/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योग्यता और उपयोगिता पर मुहर लगाते हुये शनिवार को एक नया नारा गढ़ा, जिससे भाजपा गदगद है। उनके नारे को सभास्थल पर मौजूद जनता और मंचासीन नेताओं का भरपूर समर्थन मिला। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के दिये नारे पर उत्साहित नजर आये। 

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास समारोह पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने विगत साढ़े चार वर्ष में योगी सरकार के विकास कार्यों की फेहरिस्त गिनाते हुये राज्य सरकार की जमकर सराहना की। 

इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार और समाजवादी पार्टी के शासन में अपराध एवं अपराधियों के बोल-बाले का जिक्र करते हुये कहा कि जो लोग माफियाओं को संरक्षण देते हैं, वे माफिया की ही भाषा बोलते हैं। किंतु, योगी सरकार ने इन माफियाओं पर नकेल कसने का काम किया है। उन्होंने मेरठ के सोतीगंज में चोरी की गाड़ियों की कटाई का जिक्र करते हुये कहा कि पिछली सरकार उस माफिया पर कार्रवाई से डरती थी, किंतु योगी की दमदार सरकार ने उसको भी पूरी तरह बंद कर दिया।

प्रधानमत्री ने कहा कि यही कारण है कि उत्तर प्रदेश की जनता अब कह रही है, "यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी।" मोदी ने मंच से इस नारे को कई बार दोहराया और सामने अपार जनसमूह ने इसको हर बार और ऊंची आवाज में दोहराया। मंच पर बैठे नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री द्वारा अप्रत्याशित ढंग से गढ़े इस नारे पर उत्साह से भर गये । मंच पर बैठे मंत्रियों और विधायकों ने भी प्रधानमंत्री के गढ़े इस नारे का जमकर समर्थन किया और तालियां बजायीं।

Tags:    

Similar News