पणजी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर पणजी के आजाद मैदान स्थित शहीद स्मारक पर गोवा स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने वाले भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' की सफलता को चिह्नित करने के लिए हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री आज अपने एक दिवसीय दौरे पर गोवा में हैं।इससे पूर्व आईएनएस हंसा, दाबोली में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद पी सावंत और राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की।