प्रदेश प्रभारी वासनिक ने कहा - मेरे जीवित रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में कभी वापसी नहीं होगी
प्रदेश प्रभारी ने ली कांग्रेसियों की बैठक;
ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा है कि कांग्रेस से गद्दारी करने वाले राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की उनके जीवित रहते कभी भी कांग्रेस में वापसी नहीं हो सकती। दरअसल कांग्रेस कार्यालय पर श्री वासनिक द्वारा शुक्रवार को सायं बैठक ली गई। जिसमें ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी वजह से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरी। अब इस उपचुनाव में वह बुरी तरह मात खाएंगे और ग्वालियर चंबल संभाग की सीटें हारते ही वह कांग्रेस में वापसी के प्रयास करेंगे। ऐसा हुआ तो कांग्रेस के साथ वफादारी करने वालों की हत्या होगी। इसलिए कांग्रेस को बचाए रखने ऐसा नहीं होना चाहिए।
दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक द्वारा कही गई बात के जवाब में श्री वासनिक ने कहा कि स्व माधवराव सिंधिया की मौत 30 सितंबर 2001 को नहीं बल्कि 10 मार्च 2020 को उस दिन हुई जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के साथ गद्दारी की। उन्होंने कहा कि उनके जीवित रहते श्री सिंधिया कभी कांग्रेस में नहीं आ सकेंगे।