पेट्रोल ₹ 9 और डीजल ₹ 7 रूपए हुआ सस्ता, ग्वालियर में नई कीमत ₹ 108.54 प्रति लीटर

दरें आधी रात से होंगी लागू;

Update: 2022-05-21 13:46 GMT

नईदिल्ली। महंगाई की मार झेल रहे आम नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने जा रहे है।  सरकार ने  एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद पेट्रोल 9.5 रूपए और डीजल 7 रूपए सस्ता हो जाएगा। आज दिनांक 21 मई को ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 118.04 हैं। केंद्र से ड्यूटी कम होने पर नई कीमत ₹ 108.54 प्रति लीटर होगी।


केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा की हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।वित्तमंत्री ने बताया की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडरों पर 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। एक परिवार को साल में 12 स्लेंडर मिलेंगे।  जिसका लाभ 9 करोड़ परिवारों को मिलेगा। 

नवंबर 2021 में कम हुई थी कीमत-  

बता दें की इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते वर्ष 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।उस समय विपक्षी दल शासित राज्यों ने वैट ड्यूटी कम नहीं की थी। जिसके कारण महाराष्ट्र, प बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और झारखंड के कम लोगों को लाभ नहीं मिला था।  

Tags:    

Similar News