संसद में दिखा प्रियंका गांधी का 'फिलिस्तीन' से प्‍यार: फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका, बीजेपी ने उठाए सवाल…

Update: 2024-12-16 09:28 GMT

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा संसद में ‘फिलिस्तीन’ लिखे बैग के साथ पहुंचीं, जिससे सियासी बवाल मच गया। उनकी इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब प्रियंका ने फिलिस्तीन को सपोर्ट किया है। इससे पहले भी प्रियंका फिलिस्तीन के समर्थन में बोलती रही हैं।

लेकिन संसद में अचानक फिलिस्तीन लिखे बैग लेकर पहुंचना प्रियंका की मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति की ओर इशारा करता है।

प्रतीकात्मक समर्थन या सियासी बयान?

हाल ही में प्रियंका ने भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अबेद एलराजेक अबू जाजर से मुलाकात की थी, जिन्होंने वायनाड में उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी थी। इस मुलाकात को सद्भावना के तौर पर देखा गया, लेकिन इसने कांग्रेस के विदेश नीति के रुख पर फिर से सवाल खड़े कर दिए।

बीजेपी ने साधा निशाना

प्रियंका गांधी के इस कदम पर केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “फिलिस्तीन-थीम वाला बैग संसद में लाना मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने का प्रयास है। यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा है।”

फिलिस्तीन के प्रति प्रियंका का रुख

प्रियंका गांधी पहले भी गाजा में हुई हिंसा को लेकर इजराइल पर सवाल उठा चुकी हैं। उन्होंने अक्टूबर में 7,000 से ज्यादा लोगों की मौत और 3,000 बच्चों की जान जाने पर इजराइल की आलोचना की थी। प्रियंका ने कहा था, “गाजा में हजारों लोगों की हत्या के बावजूद हिंसा खत्म नहीं हो रही है।” वायनाड में चुनाव लड़ते समय भी उन्होंने फिलिस्तीन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

सियासी माहौल गरमाया

संसद में प्रियंका गांधी के इस कदम ने एक बार फिर बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने इसे प्रियंका की मानवीय संवेदनाओं और वैश्विक मुद्दों के प्रति जागरूकता का संकेत बताया, वहीं बीजेपी जानती है कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम वोट बैंक के लिए हमेशा से ही ऐसा करती रहती है।

Tags:    

Similar News