हिंदू समाज हिंसक है.. राहुल गांधी के इस बयान से भड़के हिंदू, देशभर से प्रतिक्रियाएं आना शुरू...
राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हिंदू धर्म का मतलब डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है।;
राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हिंदू धर्म का मतलब डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी यहां नहीं रूके शिव जी की तस्वीर दिखाते हुए उन्होनें कहा कि शिव जी कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत, अभय मुद्रा करते हैं... अहिंसा की बात करते हैं। उन्होनें कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वह 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा... नफरत नफरत नफरत असत्य असत्य असत्य करते हैं।
Rahul Gandhi calls all Hindu violent..... Imagine anybody using similar term for Muslims.
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 1, 2024
Bloody secularism..... I pity those Hindus who vote for them pic.twitter.com/mtMFXcLsZT
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के भाषण पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह पूरे हिंदू समुदाय पर हमला है।
Calling entire Hindu society violent is disgusting : PM Modi to Rahul Gandhi
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 1, 2024
He is taking open stand for Hindus from parliament 🔥🔥 pic.twitter.com/atZMRLChSG
राहुल गांधी के इस बयान ने देश भर के हिंदूओं की भावनाओं को आहात किया है। सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए, उनके इस बयान पर आपत्ति जता रहे हैं और उन्हें माफी मांगने को कह रहे हैं।
#ParliamentSession
— Monu kumar (@ganga_wasi) July 1, 2024
मोदी जी ने सदन में बोला की,राहुल का पूरे हिंदू समाज को हिसंक बोलना उचित नही है।
राहुल गांधी होश में रहो!
हिंदुओं का अपमान करने का ठेका ले लिया है इस आदमी ने,बंगाल पे और तमिलनाडू पर हलक सूख जाता है,लेकिन हिंदुओं को पानी पी पी कर कोसता है ये #RahulGandhi #Modi pic.twitter.com/J5MEOyz34z
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कहना कि ‘जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं’ यह पूरे हिंदू समाज का घोर अपमान है।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 1, 2024
हिंदू समाज का अपमान करने के लिए राहुल गांधी को मांफी मांगनी चाहिए।
- गृहमंत्री श्री @AmitShah जी pic.twitter.com/BIC224xLJ8
राहुल गांधी द्वारा सदन में हिंदुओं को हिंसक बुलाना, करोड़ों हिंदुओं का अपमान है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 1, 2024
नेता विपक्ष की मर्यादा को भंग करने वाले ऐसे विवादित और अत्यंत शर्मनाक बयान का मैं कड़े शब्दों में विरोध करता हूँ। इसके लिए राहुल गांधी को हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। pic.twitter.com/YYntlnxydc
आज हिन्दुत्व को लेकर संसद में बोलने वाले |
— THE JAT ASSOCIATION (@Jatassociation) July 1, 2024
फिरोज खान के वंशज हिंदुत्व पर ज्ञान ना दें |
और ध्यान से सुनें |
नरेंद्र मोदी गर्व से हिंदू समाज से हैं |
भाजपा छाती ठोक कर हिंदुओं की पार्टी है |
और आरएसएस डंके की चोट पर हिंदुओं का संगठन है |@narendramodi@myogiadityanath pic.twitter.com/0fETwo3N2X
हिंदू समाज को अहिंसा का पाठ पड़ाने वाले @RahulGandhi को कुछ समय अपने इतिहास के बारे में भी जानने में लगाना चाहिए। एक ऐसा परिवार जो देश की हज़ारों सिखों के क़त्लेआम का कारण हो वह हिंदू समाज को सीख न ही दे।
— Hindu IT Cell (@HinduITCell) July 1, 2024
जब आपकी सरकार होते हुए कन्हैया लाल की निर्मम हथिया की गई तब कौनसा समाज… pic.twitter.com/5MlWPqGF92
राहुल गांधी का पूरा हिंदू समाज को हिंसक कहना संपूर्ण हिंदू समाज का अपमान है - PM
— Baliyan (@Baliyan_x) July 1, 2024
असली तीर आज बाबा ने लिया है बहुत कष्ट देगा। pic.twitter.com/vWI7Nwg2k6
Today Rahul Gandhi not said
— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) July 1, २०२४
Thakurs are voilent
Jats are voilent
Yadavs are voilent
Dalits are voilent
Brahmins are voilent
Backward Caste are voilent
Upper Caste are voilent
He said every Hindu is voilent
For votes he will divide you but for him हिंदू समाज is voilent… pic.twitter.com/ForvyJ6OoP