राहुल गांधी ने आटे का रेट लीटर में बताया... बोलते ही बन गया मजाक, फिर सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़
राहुल गांधी ने आटे का भाव किलो की जगह लीटर में बताया
नईदिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दिल्ली में आयोजित महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ महारैली में अपना महा मजाक बनवा बैठे। जिसके बाद ट्विटर पर यह जमकर ट्रोल हो रहे है। दरअसल, राहुल गांधी महंगाई पर हल्ला बोल रैली में रविवार जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। इस दौरान वह लोगों को गैस, तेल, दूध आटा का भाव भी बताने लगे। इसी दौरान वह एक गलती कर बैठे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके मिम्स की बाढ़ आ गई। लोगों के साथ-साथ भाजपा ने भी उनको आड़े हाथ ले लिए।
राहुल गांधी ने कहा की 2014 में एलपीजी सिलेंडर 410 का है, आज 1,050 रुपये का है, पेट्रोल 70 रुपये लीटर आज तकरीबन 100 रुपये लीटर, डीजल 70 रुपये लीटर और आज 90 रुपये लीटर। सरसों का तेल 90 रुपये लीटर आज 200 रुपये लीटर। दूध 35 रुपये लीटर आज 60 रुपये लीटर। आटा 22 रुपये लीटर आज 40 रुपये लीटर हो गया। पेट्रोल के दाम तक सभ ठीक था लेकिन आटे का भाव लीटर में बताते ही राहुल गांधी को यूजर्स ने सोशल मीडिया पर घेर लिया।
एक यूजर ने लिखा- कांग्रेस के युवराज का नॉलेज तो कमाल का है।
वहीँ भाजपा नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा - राहुल जी 5,000 करोड़ के नेशनल हेराल्ड केस में आप और सोनिया जी बेल पर बाहर हैं, जांच चल रही है। जो लोग भ्रष्टाचारी हैं और जिनको लगता था कि भ्रष्टाचार उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, आज वो डरे हुए हैं। इसी डर की वजह से आप के भाषण में नफरत और क्रोध झलक रहा था।
उन्होंने आगे कहा की आज राहुल गांधी महंगाई के विषय पर बोल रहे थे, उन्होंने आटा भी लीटर में कनवर्ट किया है। जानते नहीं हैं कि आलू जमीन के नीचे होता है या ऊपर? वो जानते नहीं हैं कि कि आटा सॉलिड है या लिक्विड?मगर बोलते हर विषय पर हैं।