RBI Decision: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए आरबीआई का बड़ा फैसला, इस तारीख से निकाल सकेंगे पैसे
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। आगामी 27 फरवरी से बैंक के ग्राहक पैसे निकाल सकेंगे।;
New India Co-operative Bank: मुंबई स्थित न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। आगामी 27 फरवरी से बैंक के ग्राहक पैसे निकाल सकेंगे।
25 हजार रुपये निकालने की अनुमति
आपको बताते चलें कि, भारतीय रिजर्व बैंक ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत तो दी है साथ ही 27 तारीख से 25 हजार के करीब रुपए निकालने की अनुमति दी है। बैंक के 50 फीसदी ग्राहक अपनी 100 फीसदी जमा राशि निकाल सकेंगे. 13 फरवरी को आरबीआई ने NICB बैंक पर प्रतिबंध लगा दिए थे। बताया जा रहा हैं कि, ग्राहक अपना पैसा बैंक के ब्रांच या फिर एटीएम से भी निकाल सकते हैं।
एक साल के लिए किया था भंग
आपको बताते चलें कि, इस बैंक की कार्यप्रणाली को भंग करने के साथ ही बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को 12 महीनों के लिए भंग कर दिया था. बैंक से जुड़े मामलों के प्रबंधन के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक श्रीकांत को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया था। जानकारी है कि, इस बैंक के कुल 28 ब्रांच हैं जिसमें से ज्यादातर ब्रांच मुंबई रीजन में हैं।