फिर टल गई ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म की रिलीज डेट, जानिए अब कब देगी दस्तक

अपकमिंग फिल्म ' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज डेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर यह फिल्म अब 18 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी।;

Update: 2025-03-16 14:19 GMT

New Movie update: बॉलीवुड जगत में लगातार फिल्मों का सिलसिला तो जारी है वही अपकमिंग फिल्म ' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज डेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर यह फिल्म अब 18 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। बता दें , इस फिल्म में एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर दूसरी बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

सितंबर महीने में रिलीज हो सकती हैं फिल्म

आपको बताते चलें कि, इस फिल्म ' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज डेट को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है। इसके मुताबिक कहां जा रहा है कि यह फिल्म, 12 सितंबर 2025 को रिलीज हो सकती हैं। इस फिल्म में फिल्म में अन्य स्टारकस्ट में सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और रोहित सराफ भी नजर आने वाले हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘धड़क’ जैसी फिल्में बनाने वाले शशांक खैतान ने किया है।

जानिए वरुण और जाह्नवी का वर्कफ्रंट 

आपको बताते चलें कि, एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर इस फिल्म से पहले फिल्म ‘बवाल’ में नजर आए थे। जान्हवी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस के पास ‘आरसी 16’ और ‘परम सुंदरी’ जैसे प्रोजेक्ट्स हैं. जान्हवी ‘आरसी 16’ में साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। एक्टर वरुण धवन भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं।

Tags:    

Similar News