Shahrukh Khan: आज 59 साल के हुए बॉलीवुड के किंग खान, बर्थडे पर मन्नत के बाहर पसरा सन्नाटा, सामने आई ये वजह

इस साल पर बर्थडे किंग खान के घर मन्नत के बाहर अलग ही नजारा देखने के मिल रहा है यहां दर्शकों की भीड़ के जगह सन्नाटा पसरा है।;

Update: 2024-11-02 13:44 GMT
आज 59 साल के हुए बॉलीवुड के किंग खान, बर्थडे पर मन्नत के बाहर पसरा सन्नाटा, सामने आई ये वजह
  • whatsapp icon

Shah Rukh Khan Birthday: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान आज 59 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर आज देशभर से बधाइयां मिल रही है वहीं पर मन्नत पर एक्टर के फैंस भी आज किंग खान की झलक देखने के लिए पहुंचते है। लेकिन इस साल किंग खान के घर मन्नत के बाहर अलग ही नजारा देखने के मिल रहा है यहां दर्शकों की भीड़ के जगह सन्नाटा पसरा है।

सामने आई ये वजह

बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान के बर्थडे से पहले ही कांग्रेस के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला सामने आया था जिसके बाद से माहौल थोड़ा गरमाया हुआ है।पुलिस ने शाहरुख के घर 'मन्नत' के बाहर इकट्ठा हजारों की संख्या में जुटी भीड़ को वहां से हटाया और सुबह से किसी को भी वहां खड़े रहने की इजाजत नहीं है। दरअसल बताया जा रहा हैं कि, मुम्बई पुलिस ने ही शाहरुख खान को ताकीद दी है कि वे हर साल की तरह इस साल दर्शन ना दें और इसी के चलते पुलिस ने आज सुबह 9.30 बजे से यहां से लोगों को हटाना शुरू कर दिया था।

हर साल एक झलक पाने आते है फैंस

बताया जा रहा हैं कि, बीते रात शुक्रवार को ही शाहरुख खान के भीड़ जमा हो गई थी। इसके बाद आज सुबह-सुबह हजारों की संख्या में लोग जमा हुए थे जो वहां पर शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए बेताब थे हर साल यहां पर ऐसा ही माहौल देखने के लिए मिलता है लेकिन इस बार माहौल ठंडा रहा।

Tags:    

Similar News