Share Market today: आज तेजी के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, डूबे निवेशकों के 2 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए

आज गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ तो वहीं इसका असर सेंसेक्स और निफ़्टी पर पड़ा है।

Update: 2024-09-19 15:04 GMT

Share Market: शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव की अपडेट सामने आती रहती है आज गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ तो वहीं इसका असर सेंसेक्स और निफ़्टी पर पड़ा है। जो अपने रिकॉर्ड से हाई लेवल पर पहुंच गए तो वहीं पर निवेशकों भारी नुकसान आज शेयर मार्केट से मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.06 फीसदी टूटकर बंद हुआ। 

जानें सेंसेक्स और निफ्टी का क्या हुआ हाल

शेयर मार्केट की अपडेट में बात तो चले तो, आज बाजार के बंद होने से पहले बीएसई सेंसेक्स 236.57 अंक या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 83,184.80 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 83,773.61 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 38.25 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 25,415.80 के स्तर पर बंद हुआ। इसने भी दिन के कारोबार में 25,611.95 का नया उच्चतम स्तर छुआ।

सेंसेक्स के किन शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव

आपको बताते चलें कि, बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 2.45 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके अलावा सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा खराब कारोबार रहा।

जानें निवेशकों पर क्या पड़ा असर

आज शेयर मार्केट के हाल का असर निवेशकों पर भी भारी पड़ा है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 19 सितंबर को घटकर 465.68 लाख करोड़ रुपए पर आ गया इसकी वजह से BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.04 लाख करोड़ रुपए घटा है जो सबसे ज्यादा नुकसानदेह साबित हुआ है।

Tags:    

Similar News