Stock Market Updates: मोदी - ट्रंप की मुलाकात से शेयर बाजार में उछाल, अब फिर गिरावट, जानिए ताजा हाल

मोदी ट्रंप की मुलाकात के बाद शुक्रवार की सुबह शेयर बाजार वालों के लिए राहत भरी थी। शेयर बाजार हरे निशान में खुला।;

Update: 2025-02-14 06:02 GMT

Stock Market Updates 14 Febuary 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे में थे। जहां उन्होंने ट्रंप से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच कई विषयों को लेकर बातचीत हुई। यहां शुक्रवार की सुबह शेयर बाजार वालों के लिए राहत भरी थी। शेयर बाजार हरे निशान में खुला। भारतीय शेयर बाजार में आज सेंसेक्स जहां लगभग 240.79 अंक यानी 0.32 फीसदी तेजी के बाद करीब 76,379.76 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 81.35 अंक यानी 0.35 फीसदी बढ़ोतरी के बाद करीब 23,112.75 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

बाजार खुलने के बाद से ही स्टॉक मार्केट तेजी में था। खबर लिखने के समय सुबह 11 बजे तक शेयर बाजार लाल निशान में आ गया, जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 303.19 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरकर करीब 75,835.78 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 114.70 अंक यानी 0.50 फीसदी गिरावट के साथ करीब 22,916.70 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। 

कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी? 

मंगलवार सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 07 में तेजी तो 23 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 08 में तेजी तो 42 में गिरावट चल रही है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स के शेयर सबसे ज्यादा 2.42 फीसदी तेजी में है। वहीं, ICICI Bank, Tata Steel, HCL Technologies, Wipro, Tech Mahindra टॉप गेनर रहा। जबकि Adani Enterprises, Adani Ports, Apollo Hospitals, Dr Reddy's Labs, Bharat Electronics निफ्टी का टॉप लूजर रहे।

बीते दिन फ्लैट में बंद हुआ था बाजार? 

बीते दिन 13 फरवरी को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार की शाम सेंसेक्स 32 अंकों की गिरावट के बाद 76,138 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 13 अंक की गिरावट के बाद 23,031 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजार में तेजी

मोदी ट्रंप की मुलाकात के बाद अमेरिकी बाजार में बीते दिन तेजी रही। वहीं, एशियाई बाजार में भी मिलजुला रुख देखने को मिला। जापान और चीन के बाजार में मंदी तो हांगकांग और कोरिया के बाजारों में तेजी दिखी।

Tags:    

Similar News