स्टॉक मार्केट अपडेट: भारतीय शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी
भारतीय बाजार में बायर्स को विश्वास दिखा और मार्केट में रौनक लौटती दिख रही है।;
Stock Market Updates 03 December: शेयर मार्केट में आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शानदार ओपनिंग हुई। ग्रीन सिग्नल में ओपनिंग के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स जहां लगभग 281 अंक की तेजी के साथ करीब 80,529 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी में 91 अंकों की तेजी के साथ 24,367 अंक पर खुला। अब फिर भारतीय बाजार में बायर्स को विश्वास दिखा और मार्केट में रौनक लौटती दिख रही है। वहीं, ग्लोबल मार्केट और एशियाई बाजार में भी तेजी देख रही है।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
खबर लिखने के समय तक शेयर बाजार में हरा रंग हावी रहा। सेंसेक्स(BSE Sensex) जहां 483.80 अंक यानी 0.60 फीसदी तेजी के साथ करीब 80,731.88 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 136.05 अंक यानी 0.56 फीसदी की उछलकर करीब 24,412.10 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में तेजी
सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 20 में तेजी तो 10 में गिरावट है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में तेजी तो 17 में गिरावट है। निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स में आईटीसी, सनफार्मा, भारती एयरटेल, टाटा कंज़्यूमर, कोटक बैंक जैसे स्टॉक नज़र आ रहे हैं। पीएसयू बैंक, डिफेंस स्टॉक, मेटल सेक्टर में तेजी दिख रही, जबकि एफएमसीजी, आईटी, फार्मा सेक्टरों लाल रंग हावी है।
कल भी बाजार में थी तेजी
इससे पहले सोमवार यानी 02 दिसंबर को भी सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी दिखी थी। सेंसेक्स जहां 445 अंक (0.56%) की तेजी के साथ 80,248 के स्तर पर बंद हुआ था। तो वहीं, निफ्टी में भी 144 अंक (0.6%) की तेजी रही, ये 24,276 के स्तर पर बंद हुआ था।