Singer Sonu Nigam: लाइव कंसर्ट के दौरान बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पर हुआ हमला, छात्रों ने फेंके पत्थर
लाइव कंसर्ट के दौरान सिंगर सोनू निगम पर मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने पत्थर और बोतले फेंकी।;

singer Sonu Nigam: बॉलीवुड फिल्मों के सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर सोनू निगम हाल ही में एक हादसे के शिकार हो गए हैं। लाइव कंसर्ट के दौरान सिंगर सोनू निगम पर मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने पत्थर और बोतले फेंकी। किस घटना को देखते हुए सिंगर ने बीच में ही कंसर्ट को रोक दिया। जाने किस वजह से बिगड़ी भीड़ और पूरा मामला...
शांत होने के लिए अपील करते नजर आए सोनू निगम
दरअसल यह मामला हाल ही में आयोजित हुए दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के ‘इंजीफेस्ट 2025’ का है जहां पर छात्रों के लिए लाइव कंसर्ट आयोजित किया गया था। सोनू निगम को सुनने के लिए एक लाख छात्रों की भीड़ मौजूद थी. सिंगर की परफॉर्मेंस के दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने स्टेज पर पत्थर और बोतले फेंकी। इस घटना पर सोनू निगम ने शांत होने की अपील भी की। इस दौरान कहा कि,”मैं आपके लिए आया हूं यहां पे, ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें. मैं आपसे ये नहीं कह रहा हूं कि आप एन्जॉय न करें, लेकिन प्लीज ऐसा न करें।” मामला शांत नहीं हो रहा था।
कैसे मचा बवाल
इस घटना की बात करें तो, सिंगर सोनू निगम के कंसर्ट में बड़ी संख्या में पहुंचे थे। शुरुआत में एक फैन ने सोनू की तरफ पिंक हेडबैंड फेंका तो सिंगर ने उसे पहन लिया. इस दौरान वो अपना सुपरहिट सॉन्ग ‘तुमसे मिलके दिल का जो हाल’ गा रहे थे. लेकिन इसके बाद हालात बिगड़ने लगे और स्टेज पर स्टूडेंट्स ने पत्थर, बोतले भी फेंकी। माना जा रहा हैं कि, छात्रों ने यह काम मस्ती में किया था लेकिन बवाल हो गया।