T20 World Cup : अमेरिका के इस खिलाड़ी ने कनाडा को चटाई धूल, जानिए मैच के हाइलाइट्स
T20 World Cup : टॉस जीतकर अमेरिका ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।;
T20 World Cup : अमेरिका ने कनाडा को टी - 20 विश्व कप में 7 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है। टॉस जीतकर अमेरिका ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। अमेरिका के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम (Grand Prairie Stadium) में खेला गया यह मैच काफी रोमांचित रहा। गेंदबाजी करके कनाडा पर दबाव बनाने की अमेरिका की रणनीति सफल साबित हुई। कनाडा की टीम 5 विकेट और 20 ओवर में मात्र 194 रन बना पाई। 195 रन के लक्ष्य को अमेरिका ने आसानी से भेद लिया।
इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अमेरिकी टीम के एरॉन जॉन्स रहे। उन्होंने नाबाद रहते हुए 94 रन बनाए। एरॉन जॉन्स और एंड्रीज गूस की साझेदारी ने 131 रन बनाये। यह मैच अमेरिका के लिए भी आसान नहीं था लेकिन एरॉन जॉन्स बेहतरीन बल्लेबाजी से मैच को अपने पक्ष में करने में सफल रहे। एरॉन जॉन्स ने इस मैच में 22 बॉल में 6 छक्के और 1 चौका जड़ा। वहीं एंड्रीज गूस ने 39 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े और अर्धशतक लगाया।
मैच के हाइलाइट्स :
- कनाडा ने पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 50 बनाए थे। कनाडा की टीम का दूसरा विकेट 8 वें ओवर पर गवाया। इसके बाद तीसरा चौथा और पांचवा विकेट गंवाते हुए 20 ओवर हो गए।
- कनाडा की टीम में सबसे अधिक रन नवनीत धालीवाल (61) और निकोलस किरटन (51) ने बनाए।
- अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट दूसरी बॉल पर ही गिर गया था। स्टीवन टेलर मैच में खाता भी नहीं खोल पाए।
- अमेरिका का दूसरा विकेट 7 वें ओवर की तीसरी बॉल पर गिरा। अमरीकी टीम के कप्तान मोनांक पटेल 16 बॉल पर 16 रन बनाकर ही आउट हो गए।
- तीसरा विकेट 16 वें ओवर में गिरा। इसके बाद बिना कोई विकेट गवाए अमेरिका ने यह मैच अपने पक्ष में किया।