T20 World Cup Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला, खत्म होगा सालों का इंतजार या बनेगा रिकॉर्ड
IND Vs SA T20 World Cup Final : दोनों टीम टी 20 मैच में सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में पहुंची हैं।;
IND Vs SA T20 World Cup Final : बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम टी 20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल मैच में आपस में भिड़ेंगी। यह मुकाबला 29 जून को होगा। भारत पिछले 13 साल से एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पास 13 साल बाद विश्व कप अपने नाम करने का मौका है। वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें तो टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। ऐसे में बारबाडोस में होने वाला यह मुकाबला देखने लायक होगा।
दोनों टीम टी 20 मैच में सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में पहुंची हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने जहां सात मैच जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका ने आठ मैच जीते हैं। गुयाना में हुए सेमीफइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया था। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अफगान टीम को 56 रन पर ही ऑल आउट कर दिया था।
भारत ने साल 2013 में जीता था विश्व कप :
भारत ने आखिरी बार साल 2013 में विश्व कप अपने नाम किया था। उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। उस समय मुकाबला इंग्लैंग के साथ हुआ था। अब कप्तान रोहित शर्मा के पास सालों बाद विश्व कप भारत के नाम कराने का मौका है।
🇿🇦 🆚 🇮🇳
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 29, 2024
The stage is set as the two best teams at #T20WorldCup get ready lock horns in Barbados.
All you need to know ahead of the big match ⬇️https://t.co/JpypBjqJ6c