Siblings Divorce: सोनू कक्कड़ से पहले भी ये सेलिब्रिटी कर चुके है भाई - बहनों से रिश्ता खत्म, जानिए
सोनू ही नहीं इससे पहले भी सेलिब्रिटी सामने आए हैं जिन्होंने अपने सिबलिंग से पर्सनल रिश्ता खत्म कर लिया है।;

Sibling Divorce: इन दिनों सिनेमा जगत में सेलिब्रिटीज के बीच का काफी चलन चल रहा है। हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने भाई टोनी कक्कड़ और नेहा के साथ रिश्ता खत्म कर लिया था। जिसे लेकर वे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर चुकी है। लेकिन सोनू ही नहीं इससे पहले भी सेलिब्रिटी सामने आए हैं जिन्होंने अपने सिबलिंग से पर्सनल रिश्ता खत्म कर लिया है।
आखिर क्या बोली थी सोनू कक्कड़
हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बतौर सिंगर सोनू कक्कड़ ने सिबलिंग डिवोर्स का ऐलान किया था यानी वे सिंगर भाई बहन नेहा और टोनी के साथ रिश्ता नहीं निभाने वाली थी। सोनू कक्कड़ ने पोस्ट में लिखा था- 'मुझे आप सभी को ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही. मैंने ये फैसला बहुत ही इमोशनल तकलीफ से लिया है और मैं आज बहुत निराश हूं।
अमाल मलिक भी हो चुके है अलग
आपको बताते चलें कि, इससे पहले सिंगर अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक ने भी परिवार के साथ पर्सनल रिश्ता कायम नहीं करने की बात की थी। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इस पोस्ट में लिखा था- 'मेरे करीबियों के कामों ने मेरी आत्मा के टुकड़े चुराए, कई बार मेरी वैल्यू को कम किया है. आज मैं भरे दिल के साथ ये अनाउंस कर रहा हूं मैं अपने पर्सनल रिलेशनशिप से दूर जा रहा हूं। वहीं एक्टर प्रतीक बब्बर भी इस तरह का फैसला ले चुके है उनकी शादी में परिवार शामिल नहीं था।
क्या होता हैं सिबलिंग डिवोर्स
इसे ऐसे समझें तो सिबलिंग डिवोर्स यानी जब कोई शख्स अपने सगे या चचेरे-मौसेरे भाई बहनों से अपने रिश्ते-नाते खत्म कर देता है। इसकी वजह अलग-अलग हो सकती है।