Solar Heater in Winter: मार्केट में आ गए ये तीन प्रकार के सोलर हीटर,अब बिना बिजली के गर्म होगा घर का कोना

वैसे तो बिजली चलने वाले कई हीटर बाजार में मौजूद है लेकिन सोलर हीटर लोग पसंद कर रहे हैं। जिसमें बिना बिजली के घर का हर कोना गर्म हो जाएगा।;

Update: 2024-12-14 13:39 GMT

Solar Heater in Winter: सर्दियों का मौसम जहां पर जा रही है वहीं पर देश कई हिस्सों में शीत लहर की शुरुआत हो गई है ऐसे में ठंड से बचने के लिए हर कोई कोई ना कोई उपाय खोज रहे हैं। वैसे तो बिजली चलने वाले कई हीटर बाजार में मौजूद है लेकिन सोलर हीटर लोग पसंद कर रहे हैं। जिसमें बिना बिजली के घर का हर कोना गर्म हो जाएगा। चलिए जानते हैं इन हीटर के बारे में...

धूप से चलते है सोलर हीटर 

आपको बताते चलें कि, बिजली से चलने वाले हीटर के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन सोलर हीटर का काम यही होता है कि वह रूम के टेम्परेचर के हिसाब से जितनी जरूरत होती है। उतनी गर्माहट देता है, सोलर हीटर भी यही काम करते हैं। इन हीटरों में बिजली की जरूरत नहीं होती है, यह धूप से ऊर्जा लेकर चलते हैं।

बाजार में मौजूद है ये किफायती सोलर हीटर 

आपको बताते चलें कि, बाजार में कई प्रकार सोलर हीटर के बारे में..

Embassy सोलर हीटर

यहां पर सोलर हीटर में हम कंपनी Embassy के सोलर हीटर की बात कर रहे हैं, यह हीटर टेबल फैन की तरह आकार में होता है और इसके चलने के लिए सिर्फ धूप की जरूरत होती है। इस हीटर को आप रूम, किचन और घर में कहीं भी लगा सकते है।2 साल की वारंटी के साथ यह हीटर अमेजन पर 1,799 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

बजाज रूम हीटर

फेमस कंपनी बजाज भी सोलर हीटर का निर्माण करती हैं। यह हीटर की क्षमता 1000 से 2000 वाट है और इसकी सबसे खास बात ऑटो शट ऑफ सिस्टम है, जिसका मतलब यह है कि जब भी रूम या कमरा ज्यादा गर्म होने लगेगा।वेबसाइट के मुताबिक इसकी शरुआती कीमत 2500 रुपये है

KALLMANN सन हीटर

KALLMANN कंपनी भी सोलर हीटर बनाती है. इस हीटर की क्षमता 400 से 800 वाट के बीच में हैं और यह सर्दियों में कमरे को गर्म करने के लिए एक बढ़िया हीटर है. आप इस हीटर में जरूरत के हिसाब से तापमान सेट कर सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस हीटर की कीमत 2,499 रुपये है।

Tags:    

Similar News