Stock Market Opening 08 October: हरियाणा और जम्मू कश्मीर की मतगणना के बीच शेयर मार्केट में उठा पटक, शुरुआती रुझान में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी

सेंसेक्स लगभग 23.19 अंक की गिरावट के साथ 81,119.39 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 12.25 अंक गिरावट के साथ करीब 24, 783. 50 अंक पर खुला।

Update: 2024-10-08 04:17 GMT

इस मंगलवार को शेयर मार्केट के शुरुआती रुझान काफी उठा पटक वाले दिख रहे हैं। इजरायल - ईरान न सिर्फ भारत बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी इसका असर हुआ है। इसके साथ ही आज हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों की मतगणना चल रही है, इसका भी असर भारतीय शेयर बाजार में दिख रहा। बात करें 8 अक्टूबर के दिन शेयर मार्केट की ओपनिंग की तो सेंसेक्स लगभग 23.19 अंक यानी लगभग 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 81, 119.39 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी का कारोबार करीब 12.25 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 24, 783. 50 अंक पर खुला। 

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

आज यानी मंगलवार की सुबह शेयर मार्केट की शुरुआत ग्रीन सिग्नल के साथ हुई, उसके बाद से शेयर मार्केट तेजी जारी है। खबर लिखने के समय सेंसेक्स (BSE Sensex) 169.76 अंक यानी 0.21 फीसदी तेजी के साथ करीब 81,219.76 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 41.80 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 24,837.55 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी 

आज यानी 8 अक्टूबर मंगलवार IT और ऑटो सेक्टर के अलावा सभी सेक्टर में तेजी है। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट दिख रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में 30 में तेजी तो 20 में गिरावट देखने को मिल रही है।

Tags:    

Similar News