Stock Market Opening 09 October: शेयर मार्केट में तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स इतने अंक उछले

ग्लोबल मार्केट में भी बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। अमेरिका बाजार कल ग्रीन सिग्नल में बंद हुआ था।

Update: 2024-10-09 04:06 GMT

आज भारतीय शेयर मार्केट की शुरुआती अच्छी हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में उछाल देखने को मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट में भी बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। अमेरिका बाजार कल ग्रीन सिग्नल में बंद हुआ था। एशिया का निक्केई में भी एक फीसदी की बढ़त रही। यही कारण है कि 09 अक्टूबर के दिन शेयर मार्केट की ओपनिंग अच्छी रही। सेंसेक्स लगभग 169.76 अंक यानी लगभग 0.21 फीसदी तेजी के साथ 81,219.76 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी में 41.80 अंक यानी 0.17 फीसदी उछाल के साथ करीब 24,837.55 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

आज यानी बुधवार की सुबह शेयर मार्केट की शुरुआत ग्रीन सिग्नल के साथ हुई, उसके बाद से शेयर मार्केट जबरदस्त तेजी जारी है। खबर लिखने के समय सेंसेक्स (BSE Sensex) 499.01 अंक यानी 0.61 फीसदी तेजी के साथ करीब 82,133.82 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 151.95 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 25,165.10 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। 

इन शेयरों में तेजी 

 सेंसेक्स के 30 शेयर में से 29 में तेजी और एक में गिरावट दिख रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में 38 में तेजी तो 12 में गिरावट देखने को मिल रही है।

Tags:    

Similar News