यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: 1174 केंद्रों पर 6,91,936 अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम, उम्र छिपाकर परीक्षा देने वाले तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार...

67 जिलों के 1174 केंद्रों पर सकुल संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, पुलिस ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दर्ज की गईं 11 एफआईआर...

Update: 2024-10-05 12:56 GMT

लखनऊ। प्रदेश के सभी 67 जिलों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार को सकुशल संपन्न हुई। यह योगी सरकार के फूलप्रूफ प्लान से संभव हो पाया। योगी सरकार के पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित कराने के संकल्प का ही नतीजा है कि सॉल्वर गैंग और परीक्षा माफियाओं ने इससे अपनी दूरी बना ली है। परीक्षा के चौथे दिन प्रदेश भर में 1174 केंद्रों पर 6,91,936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं चेकिंग के दौरान 94 संदिग्धों को चिन्हित किया गया। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को मुस्तैद पुलिस ने परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 11 एफआईआर दर्ज की गयी, जबकि 13 आरोपियों को अरेस्ट किया गया।

चेकिंग के दौरान 94 संदिग्ध चिन्हित : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,91,936 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। इसमें पहली पाली में 3,44,590 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,870 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इस पाली में 61 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गये। हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया। वहीं इन पर भर्ती बोर्ड की नजर बनी रहेगी। इसी तरह दूसरी पाली में 3,47,346 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,972 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इसी पाली में 33 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये। हालांकि उन्हें पेपर देने दिया गया जबकि पेपर के बाद भी इन पर बोर्ड की नजर बनी रहेगी।

पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की, 13 को भेजा जेल : नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की जबकि 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनमें तीन एफआईआर सहारनपुर में दर्ज की गयी जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

दो छात्रों को संदेह होने पर स्कूल प्रशासन ने पकड़ा : जौनपुर के टीडी कॉलेज से दो छात्रों को संदेह होने पर प्रशासन ने पकड़ा। एक छात्र मऊ का अभय मद्धेशिया के परिचय पत्र और आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ में भिन्नता मिली। एक अन्य अभ्यर्थी राघवेंद्र प्रताप वर्मा निवासी फतेहपुर एक अन्य अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास कर रहा था। पुलिस उपाधीक्षक देवेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।

फिरोजाबाद में एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा : फिरोजाबाद में तो शुक्रवार को 1,069 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इसमें 48 सौ परीक्षार्थियों को बैठना था। छह स्थानों पर पुलिस भर्ती परीक्षा थी। इनमें इस्लामियां इंटर कॉलेज, एमजी बालिका महाविद्यालय, दाऊदयाल डिग्री कॉलेज, सीएल जैन डिग्री कॉलेज, पीड़ी जैन इंटर कॉलेज और राजकीय पोलिटिकल कॉलेज प्रमुख हैं। इन छह परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों कुल चार हजार आठ सौ परीक्षार्थियों का परीक्षा देना प्रस्तावित था लेकिन दोनों पालियों से 1069 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने इन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया।

उम्र छिपाकर परीक्षा देने वाले तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार : मेरठ में 36 केंद्रों पर हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा में 3 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभ्यर्थी अपनी उम्र छिपाकर परीक्षा देने आए थे। थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों ने अपनी जन्मतिथि में हेरफेर की थी। पकड़े गए मुन्ना भाइयों में दो बिजनौर और एक मुरादाबाद का रहने वाला है। गिरफ्तार लोगों में रणवीर. प्रशांत बिजनौर और देवेंद्र मुरादाबाद का रहने वाला है।

Tags:    

Similar News