योगी सरकार की TET पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, परीक्षा नियामक प्राधिकारी गिरफ्तार

Update: 2021-12-01 07:50 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के पेपर लीक मामले उप्र एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उन्हें मंगलवार को निलम्बित किया था। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बुधवार को एसटीएफ नोएडा ने पूछताछ के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। इनको अब कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 

इससे पहले एसटीएफ ने प्रश्नपत्र छापने वाली एजेंसी आरएसएम फिनसर्व लिमिटेड के निदेशक राय अनूप प्रसाद को भी गिरफ्तार किया था। संजय उपाध्याय ने ही इस एजेंसी को प्रश्न पत्र छापने का काम दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेग। एसटीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को इस पूरे मामले में प्रथमदृष्टया दोषी माना है।

Tags:    

Similar News