Jharkhand Election Results: झारखंड में शाम 5 बजे हो जाएगा जीत का फैसला, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी है। इसके अनुसार बताया कि, शाम 5 बजे तक सभी सीटों पर फैसला आ जाएगा।
Jharkhand Elections Results 2024: झारखंड मैं विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आने वाले हैं जिसकी मतगणना करने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है वहीं पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी है। इसके अनुसार बताया कि, शाम 5 बजे तक सभी सीटों पर फैसला आ जाएगा।
सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना आने वाले दिन सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। इसे लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी में बताया है। बताया कि, 8.30 बजे सुबह से ही इवीएम के वोटों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी। सुबह 9.30 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। अंतिम चुनाव परिणाम शाम पांच बजे के पहले तक आने की संभावना है। वैसे तैयारी शाम चार बजे तक मतगणना की पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेने की है।
पोस्टल बैलेट पेपर की होगी गिनती
आपको बता दें कि मतगणना की प्रक्रिया में सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती शुरू की जाएगी। इसके लिए डीइओ और आरओ के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है।किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। वहीं पर पुलिस कर्मी की ड्यूटी मतगणना हॉल के बाहर है अंदर मतदान कर्मियों के अलावा किसी को भी अनुमति नहीं रहेगी।पत्रकार मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे। मतगणना हॉल के भीतर की तस्वीर सिर्फ एक बार कैमरे से अधिकारियों की देखरेख में लेने की अनुमति रहेगी।
कम बवाल होने की दी जानकारी
इधर निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि, स्थानीय प्रशासन कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपनी तैयारी रखता है। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर लेना है, लेकिन हमारा प्रयास है कि प्रक्रिया को 24 नवंबर तक ही पूरा कर लें।विजय जुलूस आदि को लेकर झड़प की संभावना न के बराबर है।