पाकिस्‍तान में गृह युद्ध जैसे हालात: सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, इस्लामाबाद में आर्टिकल 245 लागू…

Update: 2024-11-26 11:53 GMT

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुका है। हालात देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्‍तान में गृह युद्ध होने की संभावना है।

आज इस्लामाबाद के डी-चौक पर इमरान खान के सैकड़ों समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच जमकर झड़प हुई। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बैरिकेड्स तोड़कर राजधानी के संवेदनशील इलाकों में प्रवेश कर लिया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस्लामाबाद में आर्टिकल 245 लागू कर दिया गया है। सेना को किसी भी इलाके में कर्फ्यू लगाने और प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का अधिकार दिया गया है।


प्रदर्शनकारियों की पुलिस और सेना भिड़ंत, 6 की मौत 

डी-चौक, जो राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट जैसे अहम संस्थानों के पास स्थित है, हिंसा का केंद्र बन गया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और सेना पर पथराव किया, जबकि सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है।

बताया जा रहा है कि श्रीनगर हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर गाड़ियां चढ़ा दीं, जिससे चार सैनिक और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।


अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया:

इस हिंसा के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार से मानवाधिकारों का पालन करने की अपील की है।

स्थिति तनावपूर्ण:

इस्लामाबाद और आसपास के इलाकों में तनाव बढ़ता जा रहा है। सुरक्षा बलों ने हाईवे और संवेदनशील इलाकों को घेर लिया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात को काबू में लाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, लेकिन हिंसा रुकने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। 

Tags:    

Similar News