सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह बांग्ला गीत सुनकर आप भी हो जाएंगे भाव-विभोर..

भाषा आप नहीं समझते होंगे फिर भी भाव समझना कठिन नहीं होगा।;

Update: 2024-08-17 12:54 GMT

बांग्लादेश की इस हिंदू बेटी का गीत इन दिनों सोशल मीडिया काफी पर वायरल हो रहा है। गीत बंगला भाषा में है। इसे हिन्दी में हमारे लिये ख्यात साहित्यकार श्रीमती अर्पणा अंजन (बिलासपुर छत्तीसगढ़) ने अनुवाद किया है ।

 श्रीमती अर्पणा अंजन (बिलासपुर, छत्तीसगढ़) 

गीत का हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है... 

क्या वतन है सिर्फ़ तुम्हारा,जो कर रहे नर- संहार

अवसर पाते ही हिंदुओं पर ढाते जा रहे अत्याचार

**

याद रखो यह देश बचाने हिंदू भी तो साथ खड़े थे,

गाँव-गाँव इस देश की ख़ातिर उनके भी तो रक्त बहे थे।

फिर मज़हब के नाम पे बोलो,क्यों ये झगड़े और झमेले,

ओ देशवासी, बंद करो , हिंदुओं पर हो रहे ये हमले।।

**

हम हिंदू,जानें जैसे ,सभी धर्मों का करना सम्मान,

वैसे ही वध हिंस्र असुरों का और हर लेना उनके प्राण।

तो चेतो तुम समय के रहते, करते हैं तुमको सावधान,

ओ देशवासी, स्वाधीन देश में रहने दो हमें स्वाधीन।।

**

याद रखो, हिंदु माँएं भी राज- पथ पर उतर गई थीं,

देश की ख़ातिर गाँव-गाँव ने प्राणों की आहूतियाँ दी थीं।

उसके बदले आज तुमलोग, यह दे रहे हो प्रतिदान ?

ओ देशवासी, स्वाधीन देश में रहने दो हमें स्वाधीन ।। 

Tags:    

Similar News