Mahakumbh 2025: महाकुंभ में होगा इस बार आधुनिकता का संगम, हर सुविधा से मिलेगा लैस फ्लोटिंग कॉटेज

अब तक महाकुंभ से कई खबरें सामने आ चुकी है तो वहीं पर मेहमानों के लिए प्रयागराज में गंगा नदी पर फ्लोटिंग कॉटेज भी तैयार किया जा रहे हैं।;

Update: 2025-01-07 14:24 GMT

Mahakumbh 2025: देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के आगाज को लेकर जहां कुछ दिन ही बाकी है वहीं पर इस बार कुंभ को आधुनिकता से जोड़कर नया आकार दिया जा रहा है। अब तक महाकुंभ से कई खबरें सामने आ चुकी है तो वहीं पर मेहमानों के लिए प्रयागराज में गंगा नदी पर फ्लोटिंग कॉटेज भी तैयार किया जा रहे हैं। जहां पर मेहमानों को संगम में धर्म के साथ आधुनिकता का भी अनुभव मिलेगा।

जानिए महाकुंभ में कैसे मिलेगा ये फ्लोटिंग कॉटेज

आपको बताते चलें कि, यहां पर इस खास तरह की पेशकश से वीवीआईपी और विदेशी मेहमानों को काफी अच्छा अनुभव मिलेगा। इस व्यवस्था के अंतर्गत तैरता हुए आलीशान कॉटेज रहेगा जिसमें हर सुविधा से लैस है और मेहमानों को गंगा जमुना के संगम से जोड़े रखता है। यहां पर मेहमान प्राइवेट रुप में ठहर सकते हैं। यहां एक आरामदायक ड्राइंगरुम भी है। साथ ही स्नान के लिए प्राइवेट स्नान कुंड भी मौजूद है। इस फ्लोटिंग कॉटेज में रहकर ही विदेशी मेहमान कुंभ का मजा ले पाएंगे।

साइबेरियन पक्षियों की मिलेगी चहचहाहट

आपको बताते चलें कि, यहां पर आपको फ्लोटिंग कॉटेज के अलावा आधुनिकता के तौर पर कई सारी सुविधाएं मिलने वाली है।कुंभ में स्पीड बोट और अत्याधुनिक मोटर बोट का खास इंतजाम किया गया है। हर बोट में 6 लोग सवार हो सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी यात्रा के दौरान ना हो पाए। इसके अलावा यहां कुंभ में आए श्रद्धालुओं को साइबेरियन पक्षी भी देखने के लिए मिलेंगे।

Tags:    

Similar News