Waqf Board : लोकसभा के 21 सांसद JPC के सदस्य, इमरान मसूद और असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल
Waqf Board : संसद में गुरुवार को वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश किया गया था। विपक्ष के हंगामे के बाद इसे जेपीसी के पास भेज दिया गया।
Waqf Board : नई दिल्ली। संसद में गुरुवार को वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश किया गया था। विपक्ष के हंगामे के बाद इसे जेपीसी के पास भेज दिया गया। अब इस जेपीसी के लिए 21 सांसदों का नाम सामने आया है। इनमें इमरान मसूद और असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है।
लोकसभा में पेश हुए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेज दिया गया था। इस बिल को लेकर NDA में ही एकराय नहीं हो पाई थी। वहीं विपक्षी पार्टियों ने भी वक्फ बोर्ड बिल में किये गए संशोधन पर जमकर बवाल किया था। NDA की सहयोगी TDP ने भी इस बिल को JPC के पास भेजे जाने की सिफारिश की थी।
लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बोलते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि, "हम कहीं भाग नहीं रहे हैं। इसलिए, अगर इसे किसी समिति को भेजा जाना है, तो मैं अपनी सरकार की ओर से बोलना चाहूंगा - एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाई जाए, इस विधेयक को उसके पास भेजा जाए और विस्तृत चर्चा की जाए।
लोकसभा के 21 सांसद जो जेपीसी के सदस्य होंगे :
जगदंबिका पाल
निशिकांत दुबे
तेजस्वी सूर्या
अपराजिता सारंगी
संजय जयसवाल
दिलीप सैकिया
अभिजीत गंगोपाध्याय
डीके अरुणा
गौरव गोगोई
इमरान मसूद
मोहम्मद जावेद
मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी
कल्याण बनर्जी
ए राजा
लावु श्री कृष्ण देवरायलू
दिलेश्वर कामैत
अरविंद सावंत
सुरेश गोपीनाथ
नरेश गणपत म्हस्के
अरुण भारती
असदुद्दीन ओवैसी